जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ) : जालंधर के बर्ल्टन पटाखा मार्केट में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पटाखा मार्केट में खड़ी पार्किंग कार को अचानक से आग लग गई जिससे पटाखा मार्केट में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ मच गई। लोगों ने अफरा-तफरी में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं बलर्टन पटाखा मार्केट में दुकानदारों के पास फायर इक्विपमेंट पड़े थे जिसके चलते आग पर काबू पाया लिया गया। । इस उक्त घटना को लेकर सभी की सांसें रुक गई थी क्योंकि अगर आग पर काबू न पाया जाता और कार को लगी अपना रौद्र रूप धारण कर लेती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्केट लगी हुई है जो कार पार्किंग के नजदीक ही है। वहीं उक्त घटना ने अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर कार में ब्लास्ट हो जाता और बड़े धमाके दौरान बर्ल्टन पटाखा मार्केट चपेट में आ जाती तो होने वाले नुकसान का जिम्मेदार कौन होता?
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024