
जालंधर (हितेश सूरी) : SYL मुद्दे पर प्रदेश भाजपा का स्पष्ट स्टैंड सामने आया है l पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनोरंजन कालिया ने स्पष्ट स्टैंड लेते हुए कहा कि SYL नहर का विवादास्पद मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है और सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को आपस में मिल बैठने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत द्वारा समझौता करने को कहा है।उन्होंने कहा कीबेहतर होता अगर भगवंत मान मुख्यमंत्री पंजाब सुप्रीम कोर्ट बैंच द्वारा दिए गए निर्देशों का सकारात्मक जवाब देते, इस से पहले ही श्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली ने पेचीदा SYL मुद्दे को मोदी सरकार के पाले में डालने का अनावश्यक बयान देकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित निर्देशों को उलटने का प्रयास किया। श्री कालिया ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान को पंजाब के मुद्दों को खुद संभालना चाहिए और आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल पंजाब के मसलों पर बयान देकर पंजाब के मुख्यामंत्री भगवंत सिंह मान पर हावी होने का प्रयास ना करे । आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन SYL मामले में हस्तक्षेप ना करे। श्री कालिया ने आगे कहा कि अगर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पास वास्तव में SYL मुद्दे का समाधान है तो इसे सार्वजनिक करे I AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल SYL का समाधान प्रधानमंत्री को गोपनीय तारीके से क्यों बताना चाहते है ? उन्होंने कहा की SYL का जटिल मुद्दा आधी सदी से भी ज्यादा पुराना है। विभिन्न राजनीतिक दलों की सरकारें जिनमें कांग्रेस, अकाली दल और अकाली-भाजपा गठबंधन समय-समय पर पंजाब में SYL मुद्दे पर अपनी अपनी पार्टी लाइन लेती रही है और उसी के अनुसार कार्य करती रही है। अब वक्त ने पंजाब में सरकार की बागडोर आप आदमी पार्टी के हाथ सौंपी है सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए