
चंडीगढ़/पटियाला/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 19 सितम्बर को पंजाब की राजनीति में बड़ा धमाका करने जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने करीबी 5-6 पूर्व मंत्रियों सहित 19 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन वाले दिन पार्टी में शामिल होने जा रहे है। उल्लेखनीय है कि कई दिनों से कैप्टन अमरिंदर सिंह की भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चल रही है। बता दे कि कैप्टन अमरिंदर ने 30 अगस्त को पीएम मोदी से विशेष मुलाकात की थी। गौरतलब है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का निर्माण करके विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ गठबंध करके चुनाव लड़े थे।