जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार विरुद्ध चलाई गई मुहिम के संदर्भ में विजीलैंस ब्यूरो पंजाब की तरफ से तारीख़ मंगलवार को विजीलेंस जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की गई जोकि 2 नवंबर 2020 तक चलेगा। इस बारे अधिक जानकारी देते हुए जालंधर रेंज के एसएसपी विजिलेंस दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि मंगलवार को पुलिस लाइंस में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विजीलेंस ब्यूरो, जालंधर के कर्मचारी और विजीलेंस ब्यूरो यूनिट, जालंधर के डी.ऐस.पी. दलबीर सिंह और उनके कार्यक्षेत्र में तैनात कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी अधिकारियों व मुलाजिमों को अपना काम मेहनत, लगन व ईमानदारी से करने की कस्म दिलाई गई। इसके अलावा सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक, होशियारपुर के सहयोग के साथ वेबीनार के जरिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के जीएम राजीव शर्मा, उप रजिस्ट्रार उमेश कुमार वर्मा अपने अंतर्गत आने वाले स्टाफ के साथ शामिल हुए। विजीलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज के एसएसपी दलविंदर सिंह ढिल्लों ने इस दौरान विजीलेंस ब्यूरो की कार्यशैली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, साथ ही वेबीनार में भ्रष्टाचार बढ़ने के कारणों पर भी चर्चा की गई। श्री ढिल्लों ने बताया कि आम तौर पर सरकारी दफ्तरों के बाहर प्राईवेट एजेंट संगठित होकर आम जनता को अपना निशाना बनाते हैं, जिसके साथ सम्बन्धित महकमों की साख को भी धक्का लगता है। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के मुताबिक सरकारी मुलाजिम भी इस गलत काम की वजह से कानूनी कार्रवाई के पात्र बन जाते हैं। इस दौरान बैंकों के जरिए होने वाले फ्रॉड को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। वेबीनार में सभी मुलाजिमों व अधिकारियों को अपील की गई कि वे अपने बच्चों, दोस्तों, रिश्तेदारों को विजीलेंस जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताएं और सभी लोग मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करें। ताकि एक भ्रष्टाचार मुक्त समाज का सृजन किया जा सके। श्री ढिल्लों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों में अपना काम करवाने के लिए संयम रखें और काम जल्दी करवाने के चक्कर में किसी मुलाजिम व अधिकारी को पैसे की पेशकश करके भ्रष्टाचार को उत्साहित न करें। श्री ढिल्लों ने कहा कि अगर किसी भी विभाग का कोई अधिकारी या मुलाजिम उनसे कोई काम करने के बदले रिश्वत की मांग करता है तो वह विजीलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 पर संपर्क कर सकता है। इस दौरान बैंक अधिकारियों व मुलाजिमों की तरफ से कुछ सवाल भी पूछे गए, जिनका श्री ढिल्लों ने मौके पर ही जवाब दिया।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024