
महाराष्ट्र/कोल्हापुर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : शहर के पेठ भाग में भैंसो के लिए मुफ्त ब्यूटी पार्लर खोला गया है l आसपास के तालाब गंदे न हो, इसलिए कोल्हापुर नगर निगम और डीपीडीसी ने इसे कैटल सर्विस सैंटर व पार्लर का नाम दिया है l यहां भैंसो को शावर बाथ करवाया जाता है l भैंसो को नहलाने के बाद पानी व्यर्थ न हो इसके लिए पानी नजदीक के बगीचे तक लाया जाता है l गोबर भी खाद का काम कर रहा है l पार्लर में एक साथ पांच भैंसे धोई जा सकती है l