दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : भारतीय रेलवे अब जो कदम उठाने जा रहा है, उसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। क्योंकि रेलवे अब आपसे यूजर चार्ज के तौर पर वसूली करेगा। रेलवे ने विमानों के किराए की तर्ज पर एक फैसला लिया है, जिसमें वह जल्द ही पुनर्विकसित और अत्यधिक व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों से किराए में ‘यूजर चार्ज’ (User charge) वसूलना शुरू करेगा। इससे आपका टिकट भी थोड़ा महंगा हो जाएगा। मगर रेलवे ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब देश में पहले से ही रेल किराए (Train Fare) में संभावित वृद्धि और रेल क्षेत्र में निजी कंपनियों को लाए जाने पर चिंता व्यक्त की जा रही है। उक्त जानकारी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी है l श्री यादव ने कहा की देश में सात हजार रेलवे स्टेशन हैं। इस फैसले के कारण 10 से 15 प्रतिशत स्टेशनों पर उपयोग शुल्क लगाया जाएगा। इस प्रकार देश में सात 100 से एक हजार स्टेशनों पर यात्रियों को यह नया शुल्क देना होगा। रेलवे जल्द ही इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों के विकास और वहां यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए उपयोग शुल्क लगाना जरूरी है। हालांकि उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि यह शुल्क बेहद कम होगा और इससे आम लोगों पर बोझ नहीं पड़ेगा।
Related Articles
व्यापार जगत से जुड़े तनुज सांसी (नवांशहर) ने वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की
17/12/2024
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024