
जालंधर (हितेश सूरी) : भाजपा युवा मोर्चा जालंधर ने बिहार में हुई भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का जश्न स्थानीय कार्यालय शीतला माता मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया । इस मौके पर युवा मोर्चा प्रधान बलजीत सिंह प्रिंस की अगुवाई में युवा मोर्चा सदस्यों द्वारा लड़डू बांटे गये तथा ढ़ोल की ताल पर खुब भंगड़ा डाला गया । इस जीत पर श्री प्रिंस ने कहा कि बिहार की जीत से भाजपा विरोधी ताकतों को कड़ा संदेश गया है कि अब मोदी मॉडल से ही पूरा देश चलेगा। श्री प्रिंस ने आगे यह भी कहा कि आने वाले समय में पंजाब में भी भाजपा अपना परचम लहरायेगी , विपक्ष को अब कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सरीन हिक्की,भाजपा जिला सचिव रोक्सि उप्पल, महामंत्री पंकज जुल्का , आशु ठकराल , नितिन महेन्द्रू , अभी सिक्का , सकुल महाजन , तरुण कुमार , मयंक व्यास , तलविंदर सिंह , लवप्रीत शैली , हेमन्त अग्रवाल , शिवम चोपड़ा , हेमन्त कुमार , राहुल चोपड़ा ,नितिन खेरा , हरीश कुमार , अनुपम शर्मा , किरणदीप रंधावा , विश्व ग्रोवर , डिंपी लुबाना , गुरप्रीत सिंह , गगनदीप सिंह , रोहित दुआ , अरुण मल्होत्रा , अश्वनी कुमार गोन्धी , दीपक सिंह राठौड़ व अन्य उपस्थित थे।