जालंधर (हितेश सूरी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में भाजपा सेवा सप्ताह मना रही है उपरोक्त विचार पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने मंडल 6 मास्टर तारा सिंह नगर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में राष्ट्र प्रगति पथ पर है। भाजपा ने ऐसे कार्य कर दिखाए जो विरोधी कई वर्षो में न कर सके। जम्मु-कश्मीर समस्या समाधान, अयोध्या जी में श्री राम मंदिर निर्माण जैसे कार्य कर के मोदी सरकार ने अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में स्थापित कर दिया है। आयुष्मान जैसे समार्ट कार्ड बना कर जरूरतमंदो को निशुल्क मैडीकल सुविधा प्रदान की है जिससे जरूरत मंदो को बर बीमारी में इलाज सम्भव हो सके। श्री कालिया ने सभी को प्रधान मंत्री मोदी के जन्मदिवस की बधाई देते हुए सभी को अपने अपने जन्म दिन भी सेवा दिवस के रूप में मनाकर देश सेवा के प्रति अपना फरज अदा करने के दिए प्ररित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा मीनू शर्मा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिम्मी मुल्तानी , अणु गुप्ता , रमेश सचदेवा , प्रदीप हीरा , राजिंदर , राजेश कपूर , पाल कुदंरा ने पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए पौधे लगाए।
Related Articles
व्यापार जगत से जुड़े तनुज सांसी (नवांशहर) ने वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की
17/12/2024
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024