जालंधर (हितेश सूरी) : भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा मीनू शर्मा द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की देखरेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत समाजसेवक तरसेम कपूर चेयरमैन के सफल नेतृत्व में संचालित अपाहिज आश्रम में आश्रित बुजुर्गो,महिलाओं व बच्चो को व झुग्गी झोंपड़ी के जरूरतमंद परिवारो को फल व सैंडविच वितरित कर सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा,भाजपा की वरिष्ठ नेत्रियां सुखराज कौर, सीमा साहनी,सतविंदर मुल्तानी,मनजीत कौर,रमा शर्मा,परमजीत कौर काहलो,किरण बाला,सुमन सोंद,राज अरोड़ा,पल्लवी वर्मा,सुप्रीत कलसी,प्रवीण भारती,अंजु डेविड,अणु गुप्ता,गुरप्रीत कौर पिंकी,रजनी साहनी,लीना अग्रवाल,प्रेमा,सुखबीर चट्ठा,ज्योति बाला के हाथों भाजपा महिला मोर्चा जालंधर की अध्यक्षा मीनू शर्मा द्वारा फल व सैडंविच जरूरतमंदो को भेंट करबाए गए। अध्यक्षा मीनू शर्मा ने सभी को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जारी सेवा कार्यो में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी सहयोग दिया है।
Related Articles
व्यापार जगत से जुड़े तनुज सांसी (नवांशहर) ने वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की
17/12/2024
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024