

जालंधर (हितेश सूरी) : एक तरफ जालंधर में रोज़ाना कोरोना ब्लास्ट जारी हैवही दूसरी तरफ रोज़ ही कोरोना की लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। तस्वीरें एक सी है , ना दो गज की दूरी है और ना ही मास्क जरूरी है। किसी के चेहरे पर मास्क तो है लेकिन नाक से नीचे हैं। इन तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते है कि कैसे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायकों व अन्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शहर के प्रमुख चौक कंपनी बाग़ चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक विशाल स्कूटर, मोटरसाइकिल यात्रा निकाली।जिसमे लापरवाही करते हुए दिखाई दे रहे है l हैरानी की बात है यह है कि पुलिस प्रशासन के सामने ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी। इस पर प्रशासन का कहना है कि भाजपा कार्यकर्तायों द्वारा भगत सिंह चौक में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह यात्रा निकाली गयी। प्रशासन उन्हें लगातार कोरोना नियमों के बारे में अवगत करा रहा है।