PUNJAB
भगवा चेतना रथयात्रा में शामिल होंगे स्वामी तूफान गिरी जी सहित कई हिन्दू संत
जालंधर (सुमित कालिया) : पंजाब में भगवा चेतना रथयात्रा की तैयारी के लिए टीम मन्दिर एक्ट की कोर कमेटी की बैठक सोमवार 22 मार्च को दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक चंडीगढ़ में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य रूप से महंत रवि कान्त मुनि जी , स्वामी सूर्य सतीश जी , स्वामी तूफान गिरी जी , श्री विजय सिंह भारद्वाज , श्री हितेश भारद्वाज , एडवोकेट एल एम गुलाटी जी व अन्य करेंगे।