
जालंधर (सुमित कालिया) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की तरफ से आज लाडोवाली रोड़ प्रीत नगर हरि मंदिर में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर कमेटी के प्रधान हरीश कुमार शाही ने ज्योति प्रज्जवलित करके किया । इस अवसर पर मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने सभी देशवासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान परशुराम ज्ञान और वीरता के प्रतीक हैं , उनका जीवन सदियों से हमें अन्याय के विरुद्ध दृढ़ रहने और संघर्ष करके विजय प्राप्त करने को प्रेरित करता है । बता दे कि भगवान परशुराम जी भगवान विष्णु के अवतार थे और शस्त्र और शास्त्रों के स्वामी थे सत्य एव न्याय के देवता थे । इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से फल और लड्डू का प्रसाद भी बांटा गया। इस अवसर पर देवकीनन्दन ठुकराल , वनीत शर्मा , मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा , राजिंदर गुसाईं , गुरजीत सिंह , भूपिंदर कालिया, राकेश कालिया , भुपिंदर सिंह वडेरा , सुभाष कोहली , सतीश पराशर , अजमेर सिंह बादल , हितेश मल्होत्रा , प्रदीप वासुदेव ,पंकज कालिया , रोहित कौंडल , नवप्रीत बादल व अन्य भक्त उपस्थित रहे।