
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशानिर्देशों के अनुसार कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने सम्बन्धी डीसी जालंधर घनश्याम थोरी के आदेशों अनुसार लगाए गए लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत आज गुरमीत सिंह PPS/DCP इन्वेस्टीगेशन जालंधर , अश्वनी कुमार PPS/ADCP-2 जालंधर व हरिंदर सिंह गिल PPS/ACP मॉडल टाउन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह गिल SHO थाना डिवीजन नंबर 6 जालंधर की निगरानी में ASI सतपाल सहित पुलिस पार्टी द्वारा कपडे की दुकान के मालिक को गिरफ़्तार किया , जोकि सरेआम कोरोना नियमों व लॉकडाउन सम्बन्धी आदेशों की उल्लंघना कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय में डेरा सतकरतार की मार्किट में ‘सतकरतार डिज़ाइनर ड्रेसेस’ (रेडीमेड कपड़ों) की दुकान का मालिक दुकान खोलकर 7-8 ग्राहकों को अंदर बैठाकर कपड़े बेच रहा था। बता दे कि वहां पर पत्रकारों इक्कठे होने लगे , जिसके तुरंत बाद पत्रकारों ने पुलिस को सूचना दी , पत्रकारों द्वारा पुलिस को सूचित करने के तुरंत बाद ही उक्त दुकान के मालिक और ग्राहक दुकान का शटर नीचे करके मौके पर ही भाग गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी के मौके पर आ गयी लेकिन दुकान का मालिक वहां से जा चूका था । प्रैस द्वारा दिए गए वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 6 जालंधर में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलाए कि आरोपी दुकानदार की पहचान मंजीत गुलाटी पुत्र लेट सुनील गुलाटी निवासी 40 FCI कॉलोनी GTB नगर जालंधर के रूप में हुई है। बता दे कि आरोपी दुकानदार की मौके पर जमानत हो गयी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।