PUNJAB
बेअदबी मामलों में हाईकोर्ट के CBI को आदेश ; पढे क्या ❓❓
चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने CBI को फटकार लगाते हुए आदेश दिए है की बेअदबी से जुड़े सभी मामलों के दस्तावेज पंजाब पुलिस के हवाले कर दिए जाये l पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया कि CBI को बेअदबी मामलों से संबंधित दस्तावेज देने के लिए कहा जा चुका है लेकिन सरकार ही नहीं ब्लकि माननीय हाईकोर्ट के आदेशो की भी परवाह नहीं की गईl इसके चलते 2 वर्षों से मामले लटके हुए है l बता दे की 2015 में बेअदबी मामले में आरोपी सुखजिन्द्र सिंह @बिट्टू की याचिका पर हाईकोर्ट ने उक्त आदेश जारी किए है l हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को भी आदेश जारी किए है कि CBI द्वारा सौंपी सामग्री को जांचा जाए और सुनवाई कर रही अदालतों के विचारने के लिए पूरक चालान भी पेश किया जाए l यह भी कहा कि निचली अदालत जरुरत समझे तो आरोपी को नोटिस भेज सकती है l