BREAKINGCRIMEDOABAMAJHAPOLITICSPUNJAB

मजीठिया का ‘फ़र्ज़ी OSD’ काबू

अमृतसर/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया का नकली OSD व हल्का दक्षिणी के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल का भतीजा और P.A बनकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भर्ती करवाने तथा तरक्की दिलाने की आड़ में लोगों के साथ ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हल्का दक्षिणी के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल ने बताया कि नवदीप सिंह गिल नामक व्यक्ति अपने आपको बिक्रम सिंह मजीठिया का OSD , तलबीर सिंह गिल का P.A और शिरोमणि कमेटी प्रधान बीबी जगीर कौर के साथ अच्छी सांझ होने का झांसा देकर शिरोमणि कमेटी के मुलाजिमों और आम लोगों को शिरोमणि कमेटी में नौकरियां व तरक्की दिलाने की आड़ में ठगी करता था। इस झूठ के जाल में लोगों को फंसाने के लिए इसका साथी लखविन्द्र सिंह लक्खा निवासी बाबा बुड्ढा जी एवेन्यू मदद करता था। खबर लिखने तक उक्त आरोपी का साथी फरार बताया जा रहा है। उक्त आरोपियों के हाथों 8 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुए श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी के तबला वादक अमरजीत सिंह ने सारी घटना से अवगत करवाया कि यह व्यक्ति अकाली दल की सीनियर लीडरशिप का नाम इस्तेमाल करके लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं जिस पर उन्होंने सारा मामला बिक्रम मजीठिया के ध्यान में लाने के बाद पुलिस कमिश्नर अमृतसर के साथ बातचीत की। जिन्होंने पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाकर आरोपी नवदीप सिंह गिल को काबू कर लिया। इस संबंध में थाना सुल्तानविंड के एस.एच.ओ. ने बताया कि लोगों के साथ ठगी करने वाले आरोपी नवदीप सिंह गिल और लखविन्द्र सिंह लक्खा के विरुद्ध धारा 420 के अंतर्गत केस दर्ज कर एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। और फरार हुए दूसरे आरोपी की पुलिस पार्टी तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!