जालंधर (मुकुल घई) : एक तरफ जालंधर में रोज कोरोना ब्लास्ट जारी है वही दूसरी तरफ कोरोना की लापरवाही की बेशर्म तस्वीरें सामने आ रही हैं। तस्वीरें कमोबेश एक सी ही हैं, ना दो गज की दूरी है और ना ही मास्क जरूरी है। किसी के चेहरे पर मास्क तो है लेकिन नाक से नीचे. सैंकड़ो तो बिना मास्क ही सड़कों पर तफरी करते दिखाई दे रहे हैं l इस वक्त भी आप अपने आसपास नजर डालेंगे तो शायद आपको सैकड़ों लोग इसी तरीके की लापरवाही करते दिखाई देंगे। इस वीडियो में देखें कैसे कोरोना के बढ़ते कहर के बीच लोग बस स्टैंड जैसे सार्वजानिक स्थान पर लापरवाही करते लोग दिखाई दे रहे है l इससे साफ़ है कि लोग बेखौफ है , उन्हें कोरोना से डर नहीं लगता। मगर ऐसे लोग ना केवल अपनी जान के साथ खेल रहे है बल्कि कइयों की जानो से खेल रहे है। बड़े-बड़े दावे करने वाला स्थानीय प्रशासन भी बेवस नज़र आ रहा है। आज बस स्टैंड में यह भी देखने को मिला कि ना तो बसों के ड्राइवरों ने और ना तो कंडक्टरों ने मास्क डाला है। इतना ही नहीं बसों में बैठने वाली सवारियों ने भी मास्क नहीं पहना था। कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
पंजाब पुलिस के कुछ मुलाजिम भी बिना मास्क नज़र आये , चाहे वह ऑन ड्यूटी थे या फिर ऑफ ड्यूटी थे। इसका मतलब नियम लागू करवाने वाले ही नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे है। ऐसे में लोग व पुलिस प्रशासन कोरोना को हल्के में ले रहे है।