बलदेव सिंह पटियाल बने बड़ा कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रधान ।
हमीरपुर/नादौन (सन्नी मेहरा): को-ऑपरेटिव सोसाइटी बड़ा की कमेटी का चुनाव, चुनाव अधिकारी राजीव शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कमेटी के सदस्यों द्वारा बलदेव सिंह पटियाल को सोसाइटी का प्रधान चुना गया । अप्रत्यक्ष रूप में हुए कमेटी के चुनाव में वलदेव सिंह के पक्ष में सोसाइटी के 9 सदस्यों में से 5 ने वोट डालें। इस अवसर पर कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान ने कहा कि उनका सोसाइटी के उत्थान के लिए पूरा प्रयास रहेगा । गोर है कि कोऑपरेटिव सोसाइटी बड़ा को कुल 9 बार्डों में विभाजित किया गया हैं जिनमें से 6 बार्डों के सदस्यों को उन बार्डों के शेयरधारकों द्वारा सर्वसम्मति से चुन किया गया था बाकी 3 बार्डों का भी आज चुनाव सम्पन हुआ जिसमें जोल बार्ड से जोगिंद्र सिंह, डब्बरपट्टा बार्ड से प्रकाश चंद एवम दोबड़ कलां बार्ड से अजय परमार को चुना गया । ये जानकारी चुनाव अधिकारी राजीव शर्मा ने दी ।