जालंधर छावनी (मनोज अटवाल) : जालंधर छावनी यूथ कांग्रेस के प्रधान रणदीप संधू ने छावनी क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस युवा नेता बनमीत सिंह छाबड़ा उर्फ़ सहज छाबड़ा को छावनी युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया।
श्री बनमीत छाबड़ा (सहज) ने नियुक्ति प्राप्त करते हुए इलाका विधायक परगट सिंह व पार्टी वर्करों को विश्वास दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनावों में वह पार्टी की जीत के लिए दिन रात एक कर देंगे। बता दे कि बनमीत छाबड़ा (सहज) के महासचिव बनने पर युवा कांग्रेसियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इलाका विधायक परगट सिंह , रणदीप संधू उर्फ़ लक्की संधू प्रधान यूथ कांग्रेस जालंधर छावनी व अंगद दत्ता जिला प्रधान यूथ कांग्रेस जालंधर ने श्री बनमीत छाबड़ा (सहज) को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आशा प्रगट की है कि श्री छाबड़ा आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के लिए दिन रात एक कर देंगे और अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठां से करेंगे। इस अवसर पर विपन बजाज व अन्य युवा कांग्रेसी नेताओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।