
जालंधर (हितेश सूरी) : लाडोवाली रोड स्थित अर्जुन नगर में आज बारहसिंघा के आने से अफरा-तफरी मच गयी । बताया जा रहा है कि बारहसिंघा बस स्टैंड की ओर से आकर अर्जुन नगर मोहल्ले में किसी के घर में घुस गया था। इलाका निवासियों ने बारहसिंघा को देख वन-विभाग को तुरंत सूचित किया। बताते चले कि मौके पर इलाके के पार्षद प्रिंस ने वहां पर पहुँच कर सारी घटना का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक मौके पर आए वन-विभाग अधिकारियों ने वहां आस-पास खड़े लोगों की मदद से बारहसिंघा को जाल डालकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ने में नाकाम रहे। बारहसिंघा वहां से घर की दीवार फांदकर भाग गया। फिर वह लाडोवाली रोड गवर्नमेंट स्कूल की ग्राउंड में जाकर झाड़ियों में छिप गया लेकिन जब वन विभाग द्वारा फिर से जाल बनाकर पकड़ने की कोशिश की गयी तो वह वहां से भी भाग गया। फिलहाल वन-विभाग अधिकारी बारहसिंघा की तलाश कर रहे है।