BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARPUNJABबड़ी खबर : जालंधर पहुंची COVISHIELD Vaccine की 50,000 डोज
Trending
बड़ी खबर : जालंधर पहुंची COVISHIELD Vaccine की 50,000 डोज
शनिवार को लगेगें 140 से अधिक स्थानों पर Camp
जालंधर (हितेश सूरी) : कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतगर्त जिले में शनिवार को 140 से अधिक स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से कोविशिल्ड वैक्सीन ना होने के कारण जिले में कहीं भी लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई थी। शुक्रवार विभाग के पास कोविशिल्ड की 50,000 डोज पहुंच गई हैं और इसलिए शनिवार को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, अलग-अलग निजी अस्पतालों, सहित जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सिन लगवा सकें।