जालंधर /फिल्लौर : (हितेश सूरी) : गोरााया-लुधियाना हाईवे पर स्थित फिल्लौर ड्राइविंग ट्रैक के क्लर्क को गत दिवस कोरोना निकलने के बाद डाइविंग ट्रैक 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है l न्यूज़ लिंकर्स के साथ एक टैलिफोन वार्ता में SDM फिल्लौर ने बताया की ट्रैक के एक कर्मचारी को कोरोना निकलने के बाद गत दिवस ट्रैक 72 घंटे के लिए बंद किया था l उन्होने बताया की बुधबार को ट्रैक खुलेगा l SDM ने कहा की हलांकि वो पहचान नहीं बता सकते पर ड्राइविंग ट्रैक पर काम कर रहे सभी कर्मचारियो का कोरेना टैस्ट करवाया जा रहा है l इसी बीच ट्रैक पर तैनात प्रदीप क्लर्क ने टैलिफोन पर अपने कोरोना पोजिटिव होने की बात स्वीकार की है, और बताया की उनकी ट्रैक इंचार्ज परम से बात हुई है जिसने बाकी कर्मचारियो की रिपोर्ट नैगिटिव बताई है l