FIROZPUR
फिरोजपुर शहर के डीएसपी की ब्रेन हैमरेज से मौत।
फिरोजपुर 12 सितंबर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) :फिरोजपुर शहर के डीएसपी केसर सिंह की आज प्रातः करीब 2:30 बजे ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई है ।पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वह पंजाब पुलिस ने वर्ष 1990 में बतौर ए एस आई भर्ती हुए थे जिन्हें पंजाब सरकार की ओर से 16 जुलाई 2020 को फिरोजपुर शहरी हल्के का डीएसपी लगाया गया था ।एसएसपी फिरोजपुर भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर डीएसपी केसर सिंह की मौत को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उनका आज 12:00 बजे उनके जद्दी गांव बंगवान थाना बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब में अंतिम संस्कार किया जाएगा। डीएसपी केसर सिंह की अचानक हुई मौत को लेकर फिरोजपुर पुलिस व लोगों में में शोक की लहर है।