फ़ेयरडील ऑक्सिजन ब्लैक मामले मे भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कहा आरोपी पर धोखाधड़ी टैक्स चोरी की धारा भी लगाई जाए


जालंधर (हितेश सूरी) : कल कोरोना महामारी मे बिमार व्यक्ति की जान बचाने मे उपयोगी 600 रुपय वाले ऑक्सिजन सिलेंडर को गैर-क़ानूनी तरीक़े से फ़र्ज़ी बिल पर बेचने के खिलाफ जनहित को आधार बना कर पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिख कर आरोपी अशवनी गोयल के ख़िलाफ़ थाना डिविज़न नंबर 3 के दर्ज मामले मे धोखाधड़ी टैक्स चोरी की धारा लगाने की अपील कर पत्र की कापी चीफ जस्टिस हाईकोर्ट,पंजाब सरकार की चीफ सेक्टरी विनी महाजन,पंजाब इक्साइज़ एंड टैक्ससेशन के प्रमुख वेणु प्रसाद,सेहत विभाग के प्रिंसिपल सेक्टरी हुसन लाल,पंजाब मानवाधिकार कमीशन के चैयरमैन समेत कई प्रमुख अधिकारियों को ई-मेल व रेजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेजी है । इस पत्र मे श्री सरीन ने लिखा की एक तरफ करोना महामारी से जनता को बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के नेतृत्व मे सरकारी कर्मचारी व डॉक्टर दिन रात कार्य कर अपनी जाने देकर लोगों को बचाने का कार्य कर रही और दूसरी तरफ अरुण गोयल जैसे स्वार्थी निर्दली व्यापारी मात्र पैसे कमाने के लिए बेबस जनता की मजबूरी का फ़ायदा उठा अपनी दुकानदारी के सहारे मानवता का कत्ल कर रहे है । इसलिए जनहित मे इस तरह के कारोबारियों पर ज़मानती नही गैर-ज़मानती धारा पंजाब पुलिस को लगानी चाहिए । उन्होंने इस बात को भी लिखा है कि फ़र्ज़ी बिल काटने के सबूत मिल गये जो साबित कर रहे है कि आरोपी धोखाधड़ी कर सरकारी टैक्स की भी चोरी कर रहा है इसलिए इस मामले मे दुकानदार के सभी सेल प्रचेस वाले बिलों एवं निजी हस्पताल की जांच पंजाब टैक्सेशन,स्वास्थ्य व इंडस्ट्री विभाग के प्रमुख की देख रेख मे करवा जांच इंकम टैक्स,ई.ड़ी विभाग को भी ट्रासफ़र कर देनी चाहिए। जिससे भविष्य मे इस दुखदायी आपातकाल स्तिथि मे कोई भी जीवन बचाने वाले साधनो एवं दवाई की नाजायज़ बिक्री ना कर सके। श्री सरीन ने अंत मे बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत प्रधानमंत्री मोदी,केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह,स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन,इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल,वित मंत्री निर्मला सीतारमन,अनुराग ठाकुर व जीएसटी प्रमुख को भी शिकायत दर्ज करवाऊँगा ।