जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के जॉइंट डायरेक्टर प्रोसिक्यूशन एवं लिटिगेशन परमजीत सिंह काहलों की पत्नी गुरमीत कौर का आज निधन हो गया l श्रीमती गुरमीत कौर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी l श्रीमती काहलों की पार्थिव देह का आज शाम माडल टाऊन, शमशानघाट, में अंतिम संस्कार कर दिया गया l दो सप्ताह के भीतर यह काहलों परिवार के लिए दूसरा गहरा सदमा है l दो सप्ताह पूर्व श्री काहलो व ACP बलविन्द्र ईकबाल सिंह काहलों के पिता स. किरपाल सिंह काहलों का निधन हो गया था और आज शाम परमजीत सिंह काहलों की पत्नी का निधन हो गया l कोरोना दिशा-निर्देशों के चलते परिवार द्वारा आज ही पार्थिव देह का संस्कार कर दिया गया l न्यूज़ लिंकर्स टीम ने काहलों परिवार के साथ इस अपूर्णनीय क्षति के चलते गहरी संवेदना व्यक्त की है l
Related Articles
लुधियाना में हो सकता है बड़ा खेला : पार्षद तेजिंद्र कौर राजा के सिर पर लुधियाना मेयर पद का ताज सजाकर आप पार्टी खेल सकती है दलित कार्ड
09/01/2025
शहर की दावेदारी : हितेश ग्रेवाल को मिले जालंधर के डिप्टी मेयर का पदभार ; जालंधर शहर में एक समान सभी वार्डों का राजनीति से उठकर होगा भरपूर विकास
09/01/2025