BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

प्रोसिक्यूशन एवं लिटिगेशन पंजाब के ज्वाइंट डायरेक्टर परमजीत सिंह काहलों की पत्नी का निधन

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के जॉइंट डायरेक्टर प्रोसिक्यूशन एवं लिटिगेशन परमजीत सिंह काहलों की पत्नी गुरमीत कौर का आज निधन हो गया l श्रीमती गुरमीत कौर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी l श्रीमती काहलों की पार्थिव देह का आज शाम माडल टाऊन, शमशानघाट, में अंतिम संस्कार कर दिया गया l दो सप्ताह के भीतर यह काहलों परिवार के लिए दूसरा गहरा सदमा है l दो सप्ताह पूर्व श्री काहलो व ACP बलविन्द्र ईकबाल सिंह काहलों के पिता स. किरपाल सिंह काहलों का निधन हो गया था और आज शाम परमजीत सिंह काहलों की पत्नी का निधन हो गया l कोरोना दिशा-निर्देशों के चलते परिवार द्वारा आज ही पार्थिव देह का संस्कार कर दिया गया l न्यूज़ लिंकर्स टीम ने काहलों परिवार के साथ इस अपूर्णनीय क्षति के चलते गहरी संवेदना व्यक्त की है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!