जालंधर : प्राइवेट स्कूलो व अभिभावकों के बीच बड़ी तनातनी

जालंधर ( हितेश सूरी) :“निजी स्कूलो ने आज शिक्षा को व्यापार बना कर रख दिया है” उक्त आरोप आज निजी स्कूलो से परेशान अभिभावकों ने एकजुट होकर स्कूलों में बढ़ रही फीसो के बारे में हो रही मनमानी को गलत ठहराते हुए लगाए l अपनी मांगो को लेकर अभिभावकों द्वारा जालंधर में आज एक रोष मार्च भी निकाला गया। उल्लेखनीय है की जालंधर में कुछ दिनों से प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस मांगने पर बच्चों के अभिवावकों द्वारा धरना लगाया गया lअपनी इस मांग को पूरा करने हेतु उनके द्वारा बनाई गई पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज अपनी शिकायत जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को मांग पत्र के रूप में सौंपीl गौरतलब है कि स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिवावकों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों से स्कूल प्रशासन और परिजनों के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। जालंधर के पेरेंट्स को जोड़ने के लिए एसोसिएशन की तरफ से विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप भी बनाए गए है। अभिवावकों ने स्कूल प्रबंधकों पर धक्केशाही करने का आरोप लगाते हुए रोष जाहिर कर रहे है। उनका कहना है कि लॉकडाउन के बावजूद नए अकैडमिक सेशन में फीस बढ़ोतरी पर उन पर और बोझ डाल रहा है। अभिवावकों ने स्कूल प्रशासन पर यह भी आरोप लगाए कि पिछली फीस क्लियर करने के बावजूद अब रिजल्ट के लिए पैसे मांगे जा रहे है जो की बेहद गलत है और स्कूल प्रबंधकों को उनके इस रवैये पर सबक सिखाने हेतु आज यह रोष मार्च निकला गया।जालंधर में यह रोष मार्च जालंधर डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस पहुंचा और वहां आकर स्कूल प्रशासन वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी की