जालंधर (धीरज अरोड़ा) : नशे के खिलाफ जारी जंग के तहित कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को मिजोरम की रहने वाली एक महिला को गढ़ा रोड स्थित पिम्स के बाहर से एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान 19 वर्षीय लालरीमावी निवासी एजावल व मूल निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है। अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एएसआई कमलजीत सिंह की अगवाई में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मिजोरम की महिला पिम्स के बाहर ड्रग की बड़ी खेप की डिलीवरी के लिए जा रही है, जिस पर थाना नंबर सात के एसएचओ रमनदीप सिंह ने महिला मुलाजिमों के साथ वहां पर नाकाबंदी करके जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक महिला को रोका, जिसके बाद में पर्स था और पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगी, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया। महिला कांस्टेबल ने आरोपी की तलाशी ली, जिसके पर्स से एक किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसे तत्काल कब्जे में लिया गया। श्री भुल्लर ने बताया कि आरोपी महिला लालरीवामी पिता की मौत के बाद अपनी कज़िन के साथ नई दिल्ली में रह रही है। उक्त महिला की पहचान दिल्ली में विकासपुरी स्थित पेस्ट्री पैलेस नामक स्थान पर एक कार्यक्रम के दौरान एक अफ्रीकन नागरिक से हुई, जिसके साथ मिलकर उसने ड्रग्स सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया। आरोपी महिला को हरेक खेप की डिलीवरी के लिए 15 हजार रुपए मिल रहे थे और उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह पहले भी शहर में ड्रग्स का पैकेट सप्लाई कर चुकी है। श्री भुल्लर ने बताया कि एनडीपीएस की धारा 21 के तहत एक केस दर्ज कर लिया है और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है । लालरीवामी से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने की तरफ से कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है ताकि इस ड्रग रैकेट के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024