
जालंधर (हितेश सूरी) : मास्क पहनने के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों विरुद्ध ‘मिशन फतेह’ के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की तरफ से अब तक 45015 व्यक्तियों को 2.18 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने अब तक मास्क न पहनने पर 45015 चालान किये और उल्लंघन करने वालों से 2,18,53,100 रुपए का जुर्माना वसूला है। श्री भुल्लर ने बताया कि होम कुआरंटीन का उल्लंघन करने वाले 47 व्यक्तियों को 88000 रुपए जुर्माना किया गया है वही जनतक स्थानों पर थूकने वाले 454 व्यक्तियों को 116600 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अब तक 63078 ट्रैफ़िक चालान करके 2524 वाहनों को ज़ब्त किया जा चुका है। श्री भुल्लर ने बताया कि 93 चौपहिया वाहनों को ओवर लोड होने के कारण 195000 रुपए और 41 आटो रिक्शा को ओवर लोड होने पर 22000 रुपए का जुर्माना किया गया है। अब तक 239 लोगों को सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर 490000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और आज 143 ट्रैफ़िक चालान किये गए। श्री भुल्लर ने जानकारी दी कि पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की तरफ से आज 170 व्यक्तियों को मास्क न पहनने पर 85000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। श्री भुल्लर ने बताया कि इस मुहिम को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जायेगा और उल्लंघन करने वालों ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी। श्री भुल्लर ने लोगों से अपील करते कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए जारी की गई हिदायतों का पालना किया जाये।