BEPARDABREAKINGCRIMEDOABAJALANDHARPUNJAB

पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने दो तेज़दार हथियार ,एक खिलौना पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और 10000 नकदी सहित 4 लुटेरों को किया काबू ; पढ़े क्या है पूरा मामला ❓❓

जालंधर (हितेश सूरी) : पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने चार लुटेरों को गिरफ्तार करके उनसे दो तेजदार हथियार, एक खिलौना पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और 10,000 रुपये नकद बरामद किये है। आरोपियों की पहचान सूरज कुमार, पलविंदर सिंह गांव जगपालपुर कपूरथला , नगर गांव के गुरुकरन और बंडाला और घोड़ा के यतिन के रूप में हुई है। इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए DCP गुरमीत सिंह ने कहा कि कृष्णा नगर के एक निवासी सोमिल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका फैंटनगंज में ड्राई फ्रूट का कारोबार है और 13 अगस्त को सुबह करीब 8.15 बजे जब वह शास्त्री मार्केट स्थित SBI एटीएम में पैसे जमा करवा रहा था तो तभी अचानक कुछ अज्ञात व्यक्ति जबरन एटीएम के खोखे में घुस गए और उस पर तेजदार हथियार से हमला कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गए। DCP ने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर नवी बारादरी पुलिस स्टेशन की पुलिस पार्टी ने दकोहा रेलवे फाटक के पास जाल बिछाया और चार आरोपियों को दबोचा। आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करके अन्य आपराधिक घटनाओं के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 378-बी, 148, 149, 120-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!