जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब सरकार ने मास्क पहनने की जारी हिदायतों का उल्लंघन करने वालों विरुद्ध मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू किये गए ‘मिशन फतेह’ के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की तरफ से अब तक मास्क न पहनने वाले 43247 व्यक्तियों को 2.09 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने अब तक मास्क न पहनने पर 43247 चालान किये और उल्लंघन करने वालों से 2,09,69,100 रुपए का जुर्माना वसूला है। श्री भुल्लर ने बताया कि होम कुआरंटीन का उल्लंघन करने वाले 47 व्यक्तियों को 88000 रुपए जुर्माना किया गया है। वही जनतक स्थानों पर थूकने वाले 454 व्यक्तियों को 116600 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अब तक 61717 ट्रैफ़िक चालान करके 2499 वाहनों को ज़ब्त किया जा चुका है। 87 चौपहिया वाहनों को ओवर लोड होने के कारण 177000 रुपए और 38 आटो रिक्शा को ओवर लोड होने पर 20500 रुपए का जुर्माना किया गया है। अब तक 238 लोगों को सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर 488000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और आज 138 ट्रैफ़िक चालान किये गए । श्री भुल्लर ने जानकारी दी कि पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की तरफ से आज 195 व्यक्तियों को मास्क न पहनने पर 97500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस मुहिम को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जायेगा और उल्लंघन करने वालों ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी। श्री भुल्लर ने लोगों से अपील करते कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए जारी की गई हिदायतों का पालना किया जाये।
Related Articles
व्यापार जगत से जुड़े तनुज सांसी (नवांशहर) ने वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की
17/12/2024
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024