जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार शहर में नशा/शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के तहत ADCP सिटी -2 अश्वनी कुमार व ACP (वैस्ट) पलविंदर सिंह की निगरानी में में थाना बस्ती बावा खेल के मुख्य अधिकारी सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों के नेतृत्व में ASI मंजीत सिंह को पुलिस पार्टी सहित आज उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जब उनके द्वारा गुरु रामदास नगर रोड नज़दीक नाखा वाला बाग़ से दो युवकों को पंजाब किंग व्हिस्की ब्रांड की 30 बोतले सहित काबू किया गया। आरोपियों की पहचान हनी पुत्र अमित कुमार निवासी मकान नंबर 34/2 न्यू शहीद बाबू लाभ सिंह नगर , जालंधर और अतुल कुमार पुत्र प्रवेश कुमार निवासी मोहल्ला भूपिंदर नगर नज़दीक काला महल गुरुद्वारा साहिब पिंड नागरा , जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पार्टी द्वारा आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024