पश्चिम बंगाल में तापमान गिरने का सिलसिला जारी
कोलकाता, (न्यूज लिंकर्स ब्यूरो) : समुद्र तट के किनारे बसे होने की वजह से पश्चिम बंगाल में अपेक्षाकृत कम ठंड पड़ती है लेकिन इस बार पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। अमूमन हर साल छठ पूजा पर बंगाल में ठंड की शुरुआत होती है लेकिन इस बार छठ पूजा में अभी 10 दिन से अधिक का समय बाकी है लेकिन ठंड का एहसास होने लगा है।अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि न्यूनतम तापमान गिरकर 18.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। इसकी वजह से राजधानी कोलकाता में भी ठंड का एहसास हो रहा है। उत्तर बंगाल के जिलों यानी जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिर चुका है जिसके कारण वहां के लोगों को रात के समय कंबल और रजाई की जरूरत पड़ रही है। कई क्षेत्रों में तो कोहरा भी गिरने लगा है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसीलिए अभी से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। छठ पूजा पर भी हाड़ कंपाने वाली ठंड लग सकती है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा जिले में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।