चंडीगढ (हितेश सूरी) : पंजाब परिवहन विभाग ने डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस को अपग्रेड करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी है। परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना ने उक्त जानकारी प्रैस को देते हुए बताया की लाइसेंस धारको को अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस में अपग्रेड करने के लिए प्रेरित करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा नवंबर 2020 में एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होने बताया मैनुअल लाइसेंस धारकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस में अपग्रेड करने हेतु विभाग की अधिकारिक साईट www.punjabtransport.org या www.sarathi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा करके SARTHI एप्लिकेशन में आवेदन करना होगा। जांच के बाद, आवेदक mParivahan मोबाइल एप्लिकेशन या डिजीलॉकर में अपना डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। उल्लेखनीय है कि SARATHI वेब एप्लिकेशन पर इस अभियान के शुरू होने के साथ 25000 से अधिक आवेदकों ने इस सेवा के लिए आवेदन किया है । जनता की सुविधा के लिए इस सेवा का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। परिवहन मंत्री ने बताया कि यह अभियान नकली ड्राइविंग लाइसेंस को समाप्त करने और सुरक्षित ड्राइविंग और बेहतर सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों को लागू करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई अतिश्योक्ति नहीं है की मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस धारक SARATHI वेब एप्लिकेशन में सभी सेवाएं उपलब्ध नहीं करवा पाए और चेकिंग के दौरान उनके ड्राइविंग लाइसेंस को जांच अधिकारियों द्वारा सत्यापित नहीं किया जा सकता है। विशेष रूप से ड्राइविंग लाइसेंस मैन्युअल रूप से VAHAN और SARATHI अप्प्लिकशनो के लागू होने से पहले जारी किए जा रहे थे। इससे पहले मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की सुविधा लाइसेंसिंग और आरटीए कार्यालय के भीतर उपलब्ध था और आवेदक को आवेदन और दस्तावेजों के साथ कई चक्कर लगाने पड़ते थे , जिससे न केवल असुविधा होती थी , बल्कि जनता का शोषण भी होता था। लेकिन अब SARATHI वेब एप्लिकेशन में नए प्रावधान के लॉन्च के साथ, आवेदक घर से परिवर्तन लागू कर सकता है।
Related Articles
लुधियाना में हो सकता है बड़ा खेला : पार्षद तेजिंद्र कौर राजा के सिर पर लुधियाना मेयर पद का ताज सजाकर आप पार्टी खेल सकती है दलित कार्ड
09/01/2025
शहर की दावेदारी : हितेश ग्रेवाल को मिले जालंधर के डिप्टी मेयर का पदभार ; जालंधर शहर में एक समान सभी वार्डों का राजनीति से उठकर होगा भरपूर विकास
09/01/2025