
जालंधर (संजीव कुमार) : करतारपुर की पॉश कॉलोनी गुरु अर्जन देव नगर में रहने वाले पटेल अस्पताल के डा. सुरेश कुमार अग्रवाल की कोठी में 8 लाख के गहनों की चोरी हो गयी है। इसके अलावा चोरो ने बच्चो की गोलक भी साफ़ कर दी , जिसमे करीब हज़ारो की नकदी जमा की गयी थी। जहाँ गहनों की चोरी हुए है , वहां पर करतारपुर थाना के प्रभारी राजीव कुमार , ASI बोधराज व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा जांच-पड़ताल की गयी।कोठी के मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गत दिनों शुक्रवार को चंडीगढ़ चले गए थे , वहां पर उनका बेटा रहता है। जब वह वहां से करतारपुर अपने घर लौटें तो इस चोरी की घटना का पता चला। बता दे कि 50 हज़ार की नकदी व एक लैपटॉप भी गायब पाया गया है। इस मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस द्वारा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम की भी सहायता ली गयी है। इसके अलावा CCTV कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।