पटियाला (अनुज) : पंजाब में पटियाला की सेंट्रल जेल के क्वारंटीन वार्ड से मंगलवार रात दो कैदी और एक हवालाती लापता हो गए। पता चला है कि तीनों आरोपी क्वारंटीन वार्ड के 9 नंबर सेल में थे और वहां के बाथरूम की दीवार से ईंटें निकालकर भागे हैं। क्वारंटीन वार्ड में 25 सेल हैं। पहले तो जेल प्रशासन की ओर से इन कैदियों की तलाश जेल परिसर में इस आशंका से की गई कि शायद सभी अंदर ही कहीं छिपे हों। लेकिन कैदियों का कोई सुराग न लगने पर संबंधित थाना त्रिपड़ी पुलिस को बुलाया गया। पटियाला जेल से भागने वालों में कैदी शेर सिंह निवासी अमृतसर, हवालाती जसप्रीत सिंह निवासी रोपड़ और कैदी इंद्रजीत सिंह ध्याना निवासी कपूरथला शामिल है। कैदी शेर सिंह पर नशा तस्करी का केस दर्ज है और उसे यूके की अदालत ने इस केस में 22 साल कैद की सजा सुनाई थी। बाद में शेर सिंह को कानूनी प्रक्रिया के तहत विशेष समझौता करके बठिंडा जेल में लाया गया था। पिछले हफ्ते ही उसे पटियाला जेल में शिफ्ट किया गया था। थाना त्रिपड़ी इंचार्ज मामले की जांच के लिए जेल परिसर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि कैदी फरार हुए हैं। आगे कहा कि जेल में सर्च अभियान चल रहा है। कैदियों के लापता होने के बारे में जेल प्रशासन को बुधवार सुबह पता लगा। यहां खास बात यह है कि सेंट्रल जेल की सुरक्षा को तैनात एस्कार्ट गाड़ी को इन दिनों मुख्य गेट से हटाकर फुल्कियां एनक्लेव साइड लगा दिया गया था, क्योंकि उस साइड दीवार की मरम्मत का काम चल रहा है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024