![](https://www.newslinkers.com/wp-content/uploads/2021/02/Kumar-Amit-Patiala.jpg)
पटियाला (मनोज अटवाल) : पटियाला जिले में आज नगर परिषद रजपुरा, नाभा, सामना और पात्रा के आम चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया हुई । इन वोटों के लिए स्थानीय मतदाताओं में काफी उत्साह था और जिले के भीतर स्थानीय सरकार चुनावों के दौरान 68.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ।उपायुक्त-कॉम-जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार अमित व जिला पुलिस प्रमुख विक्रम जीत दुग्गल ने नाभा का दौरा कर राजकीय रिपुदमन कॉलेज में मतदान की प्रक्रिया की समीक्षा की । कुमार अमित ने बताया कि वोट केवल. वी. एएमजेड के माध्यम से डाले जाते हैं और इन वोटों की गिनती 17 फरवरी को होगी ।जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार अमित ने चुनाव प्रक्रिया में समर्थन के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया और इस चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से वोट डालने के लिए सफलतापूर्वक संपन्न कराया । एस. एस. पी. विक्रम जीत दुग्गल ने भी मतदाताओं को उत्साहपूर्वक मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया ।
![](https://www.newslinkers.com/wp-content/uploads/2021/02/150036691_1447688248905018_8833673656033051371_o-300x138.jpg)
कुमार अमित ने कहा कि नगर परिषद रजपुरा के 31 वार्डों में कुल 80416 मतदाता हैं, जहां 64.15 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डालते हैं । नाभा के 23 वार्डों में कुल 50095 मतदाता हैं, और इनमें से 70.48 % मतदाताओं ने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया । जबकि नगर परिषद सामना के 21 वार्डों में कुल 44388 मतदाता हैं, जिनमें से 66.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत दिया । इसी तरह नगर पालिका परिषद पात्रा के कुल 17 वार्डो में कुल 23013 मतदाताओ में से 78.73 % वोट डाले ।इस बीच अतिरिक्त उपायुक्त (विकास)-कॉम-अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि प्रशासन ने चुनाव प्रक्रियाओं और थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, मास्क आदि का पूरा इंतजाम किया था । नगर पालिका परिषद चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु ।रजपुरा नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और एस. डी. एम. पटियाला चरणजीत सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर और नगर परिषद नाभा के लिए एस. डी. एम. रिटर्निंग ऑफिसर और एस. काला राम काउंसिल, नगर परिषद सामना के लिए एस. डी. एम. पी नमन मार्कन और नगर पालिका परिषद पात्रा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर आर. टी. सी. आपको दे. एम. डी. नीतीश सिंगला ने कहा कि इन नगर पालिका परिषद के आम चुनावों के लिए वोट डालने का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ ।चुनाव के दौरान एस. पी. सिटी वरुण शर्मा, एस. पी. स्थानीय डॉ. सिमरत कौर, एस. पी. जांच के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न नगर परिषद के चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की ।