जालंधर (हितेश सूरी) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की तरफ से भारत माता के महान सपूत शहीद सुखदेव थापर जी का जन्मदिवस श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति का गीत ‘दिते हंस-हंस शीश कटा’ गाकर किया गया। इस अवसर पर मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि सुखदेव थापर का जन्म लुधियाना में हुआ वह एक क्रांतिकारी युवा थे जिन्होंने भारत देश को आजाद कराने के लिए हंस-हंस के फांसी का फंदा चूमा था। बता दे कि भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु तीनों को ही लाहौर षड्यंत्र केस में फांसी हुई थी। उन्होंने कहा कि शहीद सुखदेव जी की धरती को नशा मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मोदी जैसा राष्ट्रभक्त पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना होगा। इस अवसर पर मंच के जालंधर जिला अध्यक्ष बोबीन शर्मा ने कहा कि मंच का लक्ष्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति भावना उत्पन्न करना है और हमें सुखदेवजी के जीवन से प्रेरणा लेकर हर युवाओं को देश हित में कार्य करना होगा । इस अवसर पर सरवन कुमार शर्मा , अजमेर सिंह बादल , कुलविंदर सिंह , गुरदेव सिंह देबी , विकास शर्मा , पंकज कालिया , संदीप तोमर , ओंकार सिंह , कुलदीप , शंकर दत्त जोशी , गुरजीत सिंह निक्कू , परषोत्तम व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024