जालंधर (मनोज अटवाल) : आज जालन्धर शहर की अलग अलग पत्रकार संस्थाओ द्वारा एक विशेष मीटिंग नरिंदर सिनेमा स्थित दफ्तर में की गई। आज इस मीटिंग में पत्रकारों के हितों के लिए अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की गई और इस मीटिंग में पंजाब मीडिया एसोसिएशन, एकता प्रेस एसोसिएशन, अंतरराष्ट्रीय मीडिया ट्रस्ट के पद अधिकारियो ने हिस्सा लिया। आज का दौर वेब मीडिया का है, जो जनता तक हर सटीक खबर सबसे पहले पहुँचते है इतना ही नही आज की इस मीटिंग में पत्रकारों को जमीनी स्तर पर आ रही दिक्कतों को लेकर भी चर्चा की गई और इस बात पर भी जोर डाला गया कि सभी पत्रकार एसोसिएशनस को एकता व एक जुट होकर पत्रकारों व पत्रकारिक्ता के हितों के लिए काम करना चाहिए।इसी बात को लेकर आज मीटिंग में मौजूद तीनो एसोसिएशनस के पद अधिकरिओ द्वारा ये निर्णय लिया गया कि आज से तीनों एसोसिएशनस एक मंच पर एक साथ काम करेंगी।इसी को लेकर तीनो एसोसिएशनस से दो दो सदस्यों के नाम लेकर एक 7 मेम्बेर्स की कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पंजाब मीडिया एसोसिएशन से चेयरमैन राजीव धामी , सतीश कश्यप, एकता प्रेस एसोसिएशन से सुमित कुमार, वरिंदर शर्मा, अंतरराष्ट्रीय मीडिया ट्रस्ट से बिदी चंद, मदन सिंह व 7वे मेंबर ललित कुमार बब्बू को शामिल किए गया। 7 मेंबर्स की ये कमेटी एक कोर कमेटी की तरह काम करेगी जो तीनों एसोसिएशनस के सदस्यों को समस्या आने पर एक जुट होकर पंजाब स्तर पर काम करेगी। इतना ही ये कोर कमेटी आने वाले समय मे समाज हित के कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी। इस मीटिंग में ये भी निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में कोरोना महामारी के चलते जल्द डिस्टिब्यूशन अभियान चलाया जाएगा जिसमे लोगो को मास्क डिस्टिब्यूट किए जाएंगे और समाज भलाई के लिए जल्द ही एक रक्त दान शिवर का आयोजन भी जालन्धर कैंट किया जाएगा।