जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब में कोरोना के केसों में हुई बढ़ौतरी के बाद राज्य सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं जिसके तहत राज्य में सभी स्कूल व कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी के तहत गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी व आईकेजी पीटीयू के कंट्रोलर एग्जामिनेशन ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया जिसमें कोरोना के बढ़ते मामले और पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश शामिल हैं। इस आदेश के अनुसार सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक रद्द करने के निर्देश जारी कर दिए है।