पंजाब में स्कूल व कॉलेज 31 मार्च तक बंद ; सोशल गैदरिंग पर भी पाबंदी ‼️
हर शनिवार को 11 बजे से 12 बजे तक पूर्ण मौन रखा जायेगा , जहाँ तक कि सड़को पर कोई वाहन भी नहीं चलेगा
जालंधर (असीम मिश्रा) : पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए अहम फैसला लिया है। सरकार ने राज्य के सभी स्कूल व कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। खबर के अनुसार पंजाब के स्कूल व कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकार स्कूल व कॉलेज की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारी कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्य के 9 जिलों में रात का कर्फ्यू 2 घंटे बढ़ाने के साथ आने वाले दिनों में कई और कड़े कदम उठाने और पाबंदियां लगाने की चेतावनी भी दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों से मास्क पहनने, साफ सफाई रखने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की। सरकार के शादी व संस्कार के अवसर पर भी 20 से अधिक लोगो के इक्कठे होने पर पाबन्दी कर दी है जबकि हर शनिवार को 11 बजे से 12 बजे तक पूर्ण मौन रखा जायेगा , जहाँ तक कि सड़को पर कोई वाहन भी नहीं चलेगा।