चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : राज्य में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी के तहत राज्य में बैंकों के कार्य समय को बदल कर सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है। 30 अप्रैल, 2021 को पंजाब सरकार के वित्त विभाग के आदेशों और कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा जारी किए गए हैं। याद रहे कि बैंकिंग भी एक आवश्यक सेवा होने के कारण बैंक कर्मी व अधिकारी भी प्रथम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स के रुप में काम कर रहे है l
[highlight color=”red”]देखें ताज़ा दिशा-निदेशों की कॉपी :-[/highlight]