DOABAMAJHAMALWAPUNJABSPORTS

पंजाब : बटाला में हुई पहली ओपन पंजाब स्टेट कराटे चैंपियनशिप संपन्न हुई

जालंधर (प्रिंस कैंथ) : गत दिवस खेल भारतीय व जोगेश की अध्यक्षता में पहली ओपन पंजाब स्टेट कराटे चैंपियनशिप बटाला मैं करवाई गई। जिसमें पंजाब गंज .गौंऊ .कराटे .रु एसोसिएशन और ऊकीनावा. गंज .चींऊ कराटे.डूं फैडरेशन आफ मलेशिया द्वारा जोगैश कुमार के इस प्रशंसनीय कार्य का दिल से धन्यवाद किया। इस मौके आल इंडिया गुज चींऊ कराटे डू फैडरेशन के डिप्टी प्रैसीडैंट रुप लाल चौहान द्वारा जोगैश कुमार को वधाई दी क्योंकि जोगैश कुमार ने सब से पहले पुरानी परंपरा व स्टाइल गुज चींऊ के विकास को पंजाब में बुलंदीऔ पर लेजाने की कोशिश की। इस चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों के लगभग 150 बच्चों ने बड चढ कर हिस्सा लिया। और जहां बच्चों की हौसला अफजाई के लिए एक – एक हजार रुपये बच्चों को डाइट के लिए दिए उन्होने ने कहा कि अप्रैल माह में जालंधर में होने वाली बच्चों के लिए ग्रेडिंग -ट्रेनिंग और रेफरी समारोह और कोचों को वलर्ड कराटे फैडरेशन के नए रुलस के बारे मे भी अवगत करवाया। इस समारोह में गुज चींऊ के महागुरु सर. के. अनंबन वलर्ड कराटे फैडरेशन के रैफरी की अध्यक्षता में किया जाएगा। इस ट्रेनिंग में जो बच्चे सिलैक्ट होंगे उनमे से लगभग 4 बच्चे (2 लड़के व 2 लड़कियों) को मलेशिया में होने वाली 17 वीं इंटरनेशनल गोवीनावा गुज चींऊ चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। जो खिलाड़ी वढीया प्रदर्शन करेंगे उन्हें कराटे किट व वीजा टीकट और 3 दिन का वहां रहने का खर्च एसोसिएशन द्वारा दिया जाएगा।इस मौके सदस्य चमन लाल पाल,राज कुमार, प्रदीप कुमार, इकवाल सिंह, मनोज कुमार,सुदेश कुमार, पुशपिंदर सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!