चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो ) : पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा की पत्नी और अतिरिक्त एडवोकेट जनरल रमीजा हकीम ने तीन साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके लिए निजी और वर्तमान परिस्थतियों को कारण बताया है। अतुल नंदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी नजदीक हैं और उनकी पत्नी का इस्तीफा चर्चा का कारण बन गया है। रविवार को अपने सहकर्मियों को दिए एक संदेश में उन्होंने कहा ”टीएजी (टीम एडवोकेट जनरल) का एक हिस्सा होने के नाते और ए जी पंजाब के नेतृत्व में आप सभी के साथ 3 वर्षों से काम करना मेरे प्रोफेशनल जीवन के लिए हमेशा सबसे अधिक महत्वपूर्ण अध्यायो में से एक होगा। श्रीमती हकीम ने लिखा कि वर्तमान परिस्थितियों और व्यक्तिगत कारणों के चलते मैं खुद को पंजाब सरकार की सेवा के लिए जारी रखने में असमर्थ हूं। इसलिए मैंने निजी पद पर लौटने की इच्छा के साथ अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है।