
जालंधर (हितेश सूरी /मुकुल घई) : गत दिवस जालंधर के प्राचीन हनुमान मन्दिर के बाबा रघुनाथ दास वैरागी के ब्रह्मलीन होने के बाद उनकी पार्थिव देह के संस्कार को लेकर आज न्यूज़ लिंकर्स में संत समाज का निर्णय प्रकाशित होने के बाद सारा दिन नगर में चर्चा का दौर जारी रहा l महन्त गंगा दास के आश्रम में सुबह पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया व नगर के धार्मिक गणमान्यो के साथ विचार विमर्श के बाद हलांकि यह निर्णय लिया गया था पर इसके बाद भी प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर के साथ जुड़े बाला जी के कुछ भक्तो द्वारा अलग-अलग गणमान्यों से बैठके कर संस्कार सम्बंधी संत समाज के निर्णय के विरुद्ध पार्थिव देह के संस्कार को लेकर नया फैसला थोपने की कोशिशे की जाती रही l न्यूज़ लिंकर्स के साथ बातचीत में भी इन लोगों ने संस्कार का दिन व समय बदलने का ऐलान तक किया पर देर रात जब न्यूज़ लिंकर्स द्वारा महंत गंगा दास वैरागी आश्रम के प्रबंधक महंत केशव दास से मामले की पुष्टि की गई तो महंत केशव दास ने स्पष्ट किया की, क्योंकि ब्रहलीन परम हनुमान भगत बाबा रघुनाथ दास “वैरागी” सम्प्रदाय के संत थे इसलिए उनका अंतिम संस्कार भी “वैरागी” रस्मों के अनुसार ही होगा l उन्होंने कहा वैष्णव विरक्त मंडल (रजि) द्वारा ही ब्रह्मलीन बाबा जी का उत्तराधिकारी नियुक्त किया जाएगा l महंत केशव दास ने स्पष्ट रुप में कहा की मंगलवार को तय समय व वैरागी रस्मों के अनुसार ही मंगलवार को 12 बजे स्थानीय अंतिम स्थान किशनपुरा में होगा l महंत केशव दास ने कहा कि इस मामले के सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।