नई दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सांसद अहमद पटेल निधन आज हो गया है। बता दें कि वह 71 वर्ष के थे और अक्तूबर के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। हालांकि 18 नवंबर को उनके परिवार द्वारा बताया गया था क़ि उनकी सेहत में थोड़ा सुधर हुआ है। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। आज उनके बेटे फैसल पटेल व बेटी मुमताज़ सिद्दिकी ने ट्वीट करके अपने पिता के निधन की जानकारी दी। उनके बेटे फैसल पटेल ने लिखा, ‘बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे पिता अहमद पटेल का निधन 25 नवंबर को तड़के 3.30 बजे हो गया। करीब महीने भर पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से उनकी हालत बिगड़ती गई और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। मैं सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना करता हूं कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ न करें व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।’ बताते चले क़ि अहमद पटेल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में गिना जाता था। वह तीन बार लोकसभा सांसद और पांच बार राज्यसभा सांसद रह चुके थे। 2001 से सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी थे। इस दिग्गज व वरिष्ठ नेता के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , सोनिया गाँधी , राहुल गाँधी , अमित शाह , अरविन्द केजरीवाल ,कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गज नेताओ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बता दे क़ि दो दिन पहले ही असम में पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन हो गया था। इस तरह कांग्रेस पार्टी पिछले 36 घंटों में दो दिग्गज नेता खो चुकी है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024