
जालंधर (मुकुल घई) : श्री बजरंग वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से किल्ला मोहल्ला में नव वर्ष के आगमन पर विशाल एवं भव्य बाला जी महाराज की चौकी करवायी गयी। इस दौरान सुमित शर्मा एंड पार्टी द्वारा बालाजी महिमा का गुणगान किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता नवल कम्बोज व हनी कम्बोज बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस अवसर पर समूह किल्ला मोहल्ला निवासी व सभा के सदस्यगण मौजूद थे।