जालंधर (हितेश सूरी) : “केन्द्र सरकार द्वारा लाई जा रही नई शिक्षा निति के सम्बंध में पूरी डिटेल आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा l” यह बात आज मुख्यमंत्री पंजाब ने अपने फेसबुक लाईव सैशन में जालंधर निवासी प्रीत बजाज द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही l
मुख्यमंत्री ने कहा की यह अच्छी बात है की बच्चो को वकैशनल ट्रेनिंग की तरफ ध्यान पैदा करने के लिए नई शिक्षा नीति बनाई जा रही है व पूरी दुनिया ने ऐसी शिक्षा नीति बनाई हुई है, परन्तु इस नीति की पूरी की पूरी डिटेल आने पर पंजाब के शिक्षा विभाग द्वारा पूरी शोध करने के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा की यह परिवर्तन किया जाना है या नहीं l