जालंधर (हितेश सूरी) : छिन्नमस्तिका मंदिर मास्टर तारा सिंह नगर में देवा माँ जी के आशीर्वाद से व इलाका विधायक राजिंदर बेरी व पार्षद उमा बेरी के प्रयास से टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवा माँ जी ने समूह विश्व में लोगो की कोरोना महामारी से रक्षा के लिए आशीर्वाद दिया। कोरोना महामारी के विरुद्ध विधायक राजिंदर बेरी व इलाका पार्षद उमा बेरी के प्रयासों की भी देवा माँ जी ने प्रशंसा की। बता दे कि बेरी दंपत्ति द्वारा कोरोना महामारी के विरुद्ध दिन-रात एक करके लोगो के स्वस्थ्य के लिए टीकाकरण कम्पों के आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है।
सैंट्रल हल्के में पड़ते सभी वार्डों में वहां की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आम नागरिकों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने में जुटे बेरी दंपत्ति की सारे विधानसभा हल्के में प्रशंसा हो रही है। CHJ के सहयोग से व देवा माँ जी के आशीर्वाद से संपन्न हुए आज के टीकाकरण कैंप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधीर घुग्गी , अशोक शर्मा , कृष्ण मलिक , लवेकर शर्मा , विजय त्रिपाठी , विजय कनोजिया , लवकेश मिश्रा , सुखविंदर सिंह , विक्की , रिंकू पलटा , विशाल जोशी , लक्की शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।