BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARPUNJAB

दुकाने खोलने के समय को लेकर डीसी जालंधर ने जारी किये नए आदेश ; पढ़े आदेश की कॉपी

जालंधर (हितेश सूरी) : जिला जालंधर में कोरोना महामारी में व्यापारियों को प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। अब सभी तरह की दुकानें व प्राइवेट ऑफिस सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे। अभी यह सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी थी। जिसका दुकानदार लगातार विरोध कर रहे थे। यह आदेश सोमवार से शुक्रवार तक लागू रहेंगे। शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन बरकरार रहेगा। इसके अलावा अब जरूरी सेवाओं की दुकानें सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी। डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि व्यापारियों की समस्या व मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में लगातार मांग भी उठ रही थी। हालांकि उन्होंने दुकानदारों व लोगों से अपील की कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस रखने की सावधानी जरूर अपनाएं ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!