
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : आज जालंधर में स्थित दिलकुशा मार्केट में मलिक मेडिकल एजेंसीज पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम द्वारा छापामारी करके वहां से नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां बरामद की। इस दौरान स्वस्थ्य विभाग को कई दवाइयां बरामद हुई। बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल सई पुर रोड पर दवाइयों की एक दुकान पर जब छापामारी की थी तो उक्त दुकान पर बैठे व्यक्ति ने टीम को बताया था कि उसने दवाइयां दिलकुशा मार्केट स्थित मलिक मेडिकल एजेंसी से खरीदी है और तब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कल देर रात उक्त दुकान पर ताले लगाकर वहां पुलिस का पहरा बिठा दिया था। आज सुबह काफी मशक्कत के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम दुकान के मालिक वरुण को दुकान पर बुलाया तथा उसने आकर जब दुकान खोली तो वहां से टीम ने दवाइयां बरामद की। बता दे कि जालंधर से ऐसे कई मामले सामने आ गए है जहां अवैध दवाइयों को भेजा/खरीदा जा रहा था। ऐसे में पुलिस की तरफ से इस मसले पर गहन जांच और छापेमारी की जा रही है।