जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : आज जालंधर में स्थित दिलकुशा मार्केट में मलिक मेडिकल एजेंसीज पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम द्वारा छापामारी करके वहां से नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां बरामद की। इस दौरान स्वस्थ्य विभाग को कई दवाइयां बरामद हुई। बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल सई पुर रोड पर दवाइयों की एक दुकान पर जब छापामारी की थी तो उक्त दुकान पर बैठे व्यक्ति ने टीम को बताया था कि उसने दवाइयां दिलकुशा मार्केट स्थित मलिक मेडिकल एजेंसी से खरीदी है और तब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कल देर रात उक्त दुकान पर ताले लगाकर वहां पुलिस का पहरा बिठा दिया था। आज सुबह काफी मशक्कत के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम दुकान के मालिक वरुण को दुकान पर बुलाया तथा उसने आकर जब दुकान खोली तो वहां से टीम ने दवाइयां बरामद की। बता दे कि जालंधर से ऐसे कई मामले सामने आ गए है जहां अवैध दवाइयों को भेजा/खरीदा जा रहा था। ऐसे में पुलिस की तरफ से इस मसले पर गहन जांच और छापेमारी की जा रही है।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024