
चंडीगढ़ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब के निजी क्षेत्र के तलवंडी साबो थर्मल प्लांट की एक और इकाई को बंद कर दिया गया है। देर रात बॉयलर में आई खराबी के कारण यूनिट को बंद कर दिया गया है। प्लांट की एक और यूनिट मार्च से बंद है और अब दूसरी यूनिट बंद हो गई है। इससे राज्य में बिजली संकट और बढ़ने की संभावनाएं पैदा हो गई है।